Tue. May 7th, 2024
अक्षय कुमार की 'हॉउसफुल 4' बनी फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हॉउसफुल 4’ जबसे रिलीज़ हुई है, तबसे ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने बुधवार को भी अच्छा कलेक्शन किया है। ये फिल्म हॉउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है और अब ये फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन गयी है। अपनी रिलीज़ के छह दिनों में ही फिल्म ने ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

Boxofficeindia.com की खबर के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने 15.50 करोड़ रूपये का व्यापार किया है। फिल्म पिछले शुक्रवार को दिवाली के अवसर पर रिलीज़ हुई है और रिलीज़ होने के छह दिनों में ही इसने 124.50 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।

https://www.instagram.com/p/B4MiuI_HNr2/?utm_source=ig_web_copy_link

ये फिल्म उत्तर भारत में शानदार कमाई कर रही है और साथ ही गुजरात के सौराष्ट्र में इसका रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन रहा है। सौराष्ट्र में फिल्म के आखिरी तीन दिनों का कलेक्शन, ‘बाहुबली 2’ के पहले तीन दिनों के कलेक्शन से भी ज्यादा रहा है।

‘हाउसफुल 4’ अब लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 2010 में ‘हाउसफुल’ के साथ शुरू हुई फ्रेंचाइजी के पास अब चार फिल्में हैं। ‘हाउसफुल 2’ फ्रेंचाइजी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है, हालांकि, नवीनतम फिल्म ने रिलीज के छह दिनों में ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
यहाँ देखिये, फ्रैंचाइज़ी की सभी फिल्मो का कलेक्शन-
फिल्म रिलीज़ डेट  लाइफटाइम कलेक्शन 
हाउसफुल 30 अप्रैल 2010 72.24 करोड़ रूपये
हाउसफुल 2 5 अप्रैल 2012 111.79 करोड़ रूपये
हाउसफुल 3 3 जून2016 108.07 करोड़ रूपये
हाउसफुल 4 25 अक्टूबर 2019 124.50 करोड़ रूपये  (जारी है)

 

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े ने अहम किरदार निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू की ‘सांड की आँख’ और राजकुमार राव-मौनी रॉय की ‘मेड इन चाइना’ से हुई थी।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *