Thu. Dec 19th, 2024
    सौर ऊर्जा

    पाकिस्तान ने रविवार को सौर परियोजना को लांच किया है जिसका मकसद समस्त देश में 10000 घरो में बिजली की सप्लाई करना है। हिल्टन फार्म की के सीएसआई इनिशिएटिव सोलर प्रोजेक्ट को लांच करने के दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ने कहा कि “पाकिस्तान सौर ऊर्जा के लिए पांचवा सबसे उभरता हुआ बाजार है, सूर्य की किरणों के रूप में सबसे सुरक्षित उपलब्ध स्त्रोत का इस्तेमाल के लिए योजना बना रहा है।”

    उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान विश्व में सबसे अधिक आबादी वाले देशो में छठे पायदान पर है लेकिन दुर्भाग्यवश हमारी 25 फीसदी जनता बिजली की मूल सुविधा से भी वंचित है। हम बढ़ते हुए उपभोक्ता समाज की तरफ बढ़ रहे हैं, पाकिस्तान में सोलर पैनल के निर्माण शुरू होना चाहिए ताकि महत्वपूर्ण इलाको में बिजली मुहैया की जा सके। सौर ऊर्जा वैश्विक जलवायु के खतरे को भी कम कर देगी।”

    ‘रौशनी से जिंदगी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को सिंध के दो ग्रामीण इलाको बाबा भी आइलैंड और घारो में लांच किया जा चुका है। अगले तीन वर्षों में यह प्रोजेक्ट समस्त पाकिस्तान में 10000 परिवारों को सूर्य से उत्पादित बिजली मुहैया करेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *