Sat. Feb 22nd, 2025
    इजराइलA plume of smoke rises above a building during an air strike in Tikrit March 27, 2015. U.S. and coalition forces conducted 10 air strikes against Islamic State fighters in Iraq during a 24-hour period, while U.S. forces led six air strikes in Syria, the U.S. military said on Friday. Three of the strikes in Iraq were near Tikrit, destroying vehicles and a potential car bomb. REUTERS/Thaier Al-Sudani

    इजराइल के जंगी विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानो पर हमला किया था। इससे पूर्व दक्षिणी इजराइल में राकेट से हमला किया गया था। सुरक्षा सूत्रों के हवाले से क्सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने रिपोर्ट में बताया कि इजराइल के विमान ने सैन्य चौकियों पर कई मिसाइलो को दागा था जो गाजा शहर के दक्षिण पश्चिम हमास चरमपंथियों से सम्बंधित थे।

    सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, बहरहाल, तत्काल किसी हताहत की कोई सूच्गना नहीं मिली है लेकिन चौकियों को बेहद नुकसान पंहुचा था जो हमास की नौसेना से सम्बंधित था। इजराइल ने हवाई हमला तब किया जब गाजा से इजराइल पर राकेट को लांच किया गया था और इसकी लैंडिंग दक्षिणी इजराइल की खाली मैदान पर हुई थी।

    इसमें किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। राकेट हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं लिया था जो इस सप्ताह में तीसरा हमला था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *