मैनचेस्टर, 11 जुलाई (आईएएनएस)| आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई रवींद्र जडेजा की 77 रनों की पारी बर्बाद चली गई क्योंकि भारत यह मैच 18 रनों से हार गया था। जडेजा ने उस समय यह पारी खेली जब भारत का मजबूत शीर्ष क्रम चरमरा गया था।
जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 116 रनों की पारी खेल टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा था लेकिन अंत में यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए थे।
जडेजा और धोनी की जोड़ी के दौरान कई ऐसे मौके आए जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। इनमें से एक था अर्धशतक के बाद जडेजा का अपने बल्ले को तलवार की तरह घूमाना। रोहित इस दौरान ड्रेंसिंग रूम से जडेजा को कह रहे थे, ‘आप मजबूत हैं’
एक यूजर ने ट्वीट किया, “रोहित ने जडेजा से वो भावनाएं व्यक्त कीं जिसे पूरा भारत करना चाहता था। आप मजबूत हो जडेजा।”
ट्वीटर पर रोहित के फैन क्लब ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, “रोहित ने जडेजा से कहा, आप मैच जिताने के लिए काफी मजबूती से आगे बढ़ रहे हो।”