नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा।
विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद मॉनसून में कुछ देरी होगी।
आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।