त्योहारों के इस सीज़न में रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है। रेलवे के अनुमान के मुताबिक अगले 30 दिनों के भीतर करीब 16 करोड़ लोग रेलयात्रा करेंगे। इसी के साथ रेलवे ने बिहार-उत्तर प्रदेश में मनाई जाने वाली छठ पूजा के लिए 10 लाख अतिरिक्त यात्रियों का भी अनुमान लगाया है।
इस दौरान दिवाली, दुर्गा पूजा व छठ जैसे त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तरप्रदेश के लिए 200 से भी अधिक रेल यात्राओं का प्रबंध कर रहा है।
रेलवे से ही संबन्धित एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि रेलवे ने अगले 30 दिनों के लिए 40 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से करीब 400 यात्राओं का प्रबंध किया है। इस दौरान रेलवे को 16 करोड़ लोगों द्वारा रेल यात्रा किए जाने का अनुमान है।
रेलवे ने इस बार त्योहारों के सीजन में अपने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए कमर कस चुकी है। इसके तहत रेलवे यात्री सुविधा के लिए और भी अधिक कर्मचारियों को काम पर लगा रहा है।
इस बार रेलवे अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था कर रहा है, जिसके चलते अधिक भीड़ के कारण यात्रियों को अधिक समस्या का सामना ना करना पड़े। रेलवे ने इस बार ट्रेन की स्पष्ट जानकारी को भी डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी के साथ रेलवे अपने रेल यात्रियों की सुविधा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहता है।
वहीं यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनर व सुरक्षा कर्मियों के लिए वाकी-टॉकी का भी पर्याप्त इंतजाम किया है।
रेलवे के अनुसार वो इस बार अधिक से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए बहुत पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है।