Fri. Jan 10th, 2025
    इश्कबाज़स्रोत: ट्विटर

    स्टार प्लस का प्रसिद्द धारावाहिक ‘इश्कबाज़’ मार्च के बीच में ख़त्म होने वाला है। आई डब्लू बज्ज की रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च को धारावाहिक बंद कर दिया जाएगा और ऐसा दर्शकों में आ रही कमी की वजह से है।

    प्रोड्यूसर गुल खान ने कहा है कि, “इश्कबाज़ का सफ़र बहुत अच्छा रहा है और हमें ख़ुशी है कि हम जो पाना चाहते थे वह हमने पा लिया है। ऐसा धारावाहिक जिसने रूढ़िवादिता को तोड़ा है और जिसमें मीटू जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। इश्कबाज़ से हमें इश्क़बाज़ी और कहानियाँ सुनाने से प्यार हासिल हुआ है जो आपको बहुत खुश और जिंदादिल बनाता है।

    उन्होंने दर्शकों को इस धारावाहिक को बहुत सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

    इश्क़बाज़ का प्रसारण स्टार प्लस में 27 जून 2016 में शुरू हुआ था। इसमें मुख्य किरदार में नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह और लीनेश मट्टू थे।

    यह तीन भाइयों, शिवाय, ओमकारा और रुद्र की कहानी थी। इस धारावाहिक ने अगस्त 2018 को कुल 600 एपिसोड पूरे किए और 27 जून 2018 को इसने अपने दो साल पूरे किए थे।

    यह भी पढ़ें: ‘लुका छुप्पी’ बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन: पहले दिन फिल्म कमाएंगी 5 करोड़ रूपये

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *