अहमदाबाद, 22 मई (आईएएनएस)| अडाणी समूह न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ और इसके संपादकों के खिलाफ अपनी कंपनियों के विरुद्ध आलेख के लिए अहमदाबाद की एक अदालत में दायर मानहानि के सभी मामले वापस लेने को तैयार है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अडाणी पॉवर महाराष्ट्र लिमिटेड ने वेब पोर्टल के खिलाफ दो मुकदमे किए थे, जबकि समूह की कंपनी अडाणी पेट्रोनेट पोर्ट दाहेज लिमिटेड ने पोर्टल के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर किया था।
पोर्टल के अलावा, इसके संस्थापक-संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और एम.के. वेणु, और सिद्धार्थ भाटिया, मोनाबिना गुप्ता, पामेला फिलिपोस और नूर मोहम्मद के विरुद्ध भी मामला दायर किया गया था।
इस कदम की पुष्टि करते हुए वरदराजन ने आईएएनएस से कहा, “हम समझते हैं कि अडाणी समूह ने अपने समूह के कई उद्यमों को लेकर गत दो वर्षो से ‘द वायर’ के विभिन्न आलेखों के खिलाफ सभी मानहानि मामले, आपराधिक और सिविल मामलों को वापस लेने के लिए कदम बढ़ाया है। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो हम एक बयान जारी करेंगे।”