Sun. Nov 24th, 2024
    navjot singh siddhu

    नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    चुनाव आयोग ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक कार्यकर्ता नीरज की शिकायत के आधार पर सिद्धू को नोटिस जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहा था।

    चुनाव आयोग द्वारा 30 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार, सिद्धू को दो मई तक शाम छह बजे तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो आयोग उन्हें कोई अन्य नोटिस जारी किए निर्णय लेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *