Fri. Jan 3rd, 2025
    सैफ अली खान अपनी प्रोडक्शन फिल्म "जवानी जानेमन" के लिए घटाएंगे वजन

    बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह ना केवल अभिनय बल्कि एक फिल्म का सह-निर्माण भी करने वाले हैं। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम “जवानी जानेमन” होगा जिससे अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फ़र्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह फिल्म में सैफ की बेटी का किरदार निभाएंगी।

    alaia f

    खबरों के अनुसार, फिल्म के लिए सैफ को अपना वजन घटाना होगा। वह इन दिनों ऐतिहासिक ड्रामा ‘तान्हाजी:द अनसंग वारियर’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें मांसपेशियों को बढ़ाना पड़ा था और अब “जवानी जानेमन” के लिए उन्हें फिर शारीरिक परिवर्तन से गुजरते हुए वजन घटाना होगा।

    saif

    अभिनेता ने इसके लिए अपनी डाइट भी शुरू कर दी है और वजन घटाने के लिए प्रतिदिन दो घंटे वर्कआउट भी करते हैं। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होने की उम्मीद है और ये 45 दिनों में खत्म हो जाएगी। फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी होगी जिसमे एक 40 साल के पिता और उनकी बेटी के रिश्ते के बारे में दिखाया जाएगा।

    पहले ऐसी खबरें आई रही थी कि फिल्म में सैफ की बेटी के किरदार में उनकी वास्तविक बेटी सारा अली खान नज़र आएँगी हालांकि ये खबर गलत निकली। सैफ ने एक बयान में कहा था-“मुझे जवानी जानेमन में सारा को लेकर ख़ुशी होती लेकिन इसका मतलब यह होगा कि जो भी फ़िल्में वह कर रही हैं उनके ऊपर इस फिल्म को चुने। क्योंकि हम चाहते थे कि यह फिल्म उस व्यक्ति की पहली फिल्म होगी जिसे हमने चुना है।”

    sara-saif

    “मुझे लगता है कि सारा का करियर ग्राफ सही दिशा में है। और वह एक अच्छी जगह पर है और एक तरह से मैं खुश हूँ कि यह इस समय मुझसे से अलग है। हम इस फिल्म के साथ अलाइया को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और वह किरदार के लिए एकदम सही है।”

    फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *