जयपुर: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृष्णा पूनिया ने शुक्रवार को शाहपुरा विधानसभा में जनसंपर्क कर लोगों से कोटपूतली विधानसभा में आगामी 29 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में सम्मलित होने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सब बड़ी से बड़ी संख्या में आकर रैली को सफल बनायें। यह परिवर्तन का समय है। मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। नोटबंदी और जीएसटी ने किसानों व छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। देश की जनता ने एक सरल जीएसटी की कल्पना की थी। लेकिन मोदी सरकार की लाई जीएसटी लोगों के समझ से परे है।
कल उन्होंने क्षेत्र के 30 गांवों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की ओर की। नवलपुरा, नयाबास, धवली, गुलाबबाड़ी, देवीपुरा, निठारा, देवन आदि गांवों में पूर्व कॉमनवेल्थ पदक विजेता डॉ. पूनिया का भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र की महिलाओं ने कृष्णा पूनिया के पक्ष में वोट देने के लिए ‘ले घूँघट की ओट, दे कृष्णा को वोट’ जैसे नारे लगाये।
यात्रा के दौरान वे गुलाबबाड़ी में स्व. सागरमल गठाला की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं निशुल्क जांच शिविर में भी गईं। इस मौके पर साथ मौजूद शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने डॉ. पूनिया को अच्छा प्रत्याशी बताया। उन्होंने कहा कि, पूनिया जमीन से जुड़ी नेता हैं।
ये जनता की कद्र करना जानती हैं। इसके अलावा शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव, प्रधान नन्दलाल गोठवाल, सविता बेनीवाल व बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।