राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल मामले के संबंध में तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के वर्धा में शनिवार को छापे मारे।
साल 2016 के आईएस मॉड्यूल मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने कहा, “शनिवार तड़के से हैदराबाद में तीन जगहों और वर्धा में एक जगह पर छापे जारी हैं।”
हालांकि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
सूत्रों नें बताया कि जांच के दौरान एजेंसी को कुछ नाम मिले, जो हैदराबाद में रह रहे हैं और जिनपर शक है कि वे अब्दुल बासित और कदीर के संपर्क में हैं।
इस जानकारी के आधार पर जांच एजेंसी सुबह से मैलार्देव्पल्ली, बन्दलागुदा और फलकनुमा में जांच कर रही है।