सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने घोषणा की है कि अब से 12 साल की उम्र और उससे छोटे बच्चे फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष होना जरूरी थी। कंपनी ने अब एक नया मेसेंजर एप निकाला है, जिससे छोटे बच्चे एक-दुसरे को मैसेज भेज सकते है।
सोमवार को फेसबुक ने ‘मेसेंजर किड्स’ नामक एप लांच की घोसणा की, जिससे 6 साल की उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं। फिलहाल यह एप सिर्फ एप्पल फ़ोन के लिए ही है। जल्द ही इसे एंड्राइड और विंडो संस्करण के लिए भी लांच किया जाएगा।
फेसबुक ने बताया कि माता-पिता अपने बच्चों के फोन पर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसपर अपने बच्चे की प्रोफाइल बना सकते हैं। इस एप के जरिये बच्चे अपने दोस्तों और अन्य जानकारों को मैसेज कर सकते हैं एवं उनके साथ विडियो कॉल भी कर सकते हैं।
फेसबुक उत्पाद प्रबंधक लोरेन चेंग ने बताया, “हजारों अभिभावकों और संस्थाओं से बात करने के बाद हमने यह पाया है कि अमेरिका में एक ऐसे एप की जरूरत है जिससे बच्चे अपने मनचाहे लोगों से बात कर सकें, लेकिन साथ ही इस पर माता-पिता का नियंत्रण भी हो।”
फेसबुक ने हालाँकि यह साफ़ किया है कि ‘फेसबुक किड्स’ एप पर बच्चे का अकाउंट बनाने से फेसबुक पर बच्चे का अकाउंट नहीं बनता है। इसके साथ ही बच्चे के माता-पिता के नियंत्रण में यह पूरी तरह से रहता है कि वे बच्चे के दोस्तों की सूचि में किसे जोड़ना चाहते हैं। इसके अलावा जब भी बच्चा किसी से चैट करता है, तो उसके अभिभावकों को इसकी पूरी खबर रहती है।
जैसे ही माता-पिता बच्चे का अकाउंट बनाते हैं, बच्चे तुरंत अपने दोस्तों से बातचीत शुरू कर सकते हैं। इए एप को आकृषित बनाने के लिए फेसबुक ने इसमें विभिन्न प्रकार के खिलौने और अन्य तरह के चेहरे आदि शामिल किये हैं। बच्चे विडियो चैट के दौरान भी इन खिलौनों और चेहरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेसबुक ने इस एप के जरिये 6 से 12 साल के बच्चों को चुना है। कंपनी का मानना है कि इसके पीछे यह कारण है कि बच्चा जब फेसबुक पर 13 साल की उम्र में अकाउंट बनाए तो उससे पहले उसे इसका अनुभव हो सके।
बच्चों पर होगा जोर
फेसबुक ने इस मामले में हालाँकि यह साफ़ किया है कि इस एप से बच्चों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इस एप की जानकारी को सामान्य फेसबुक पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि बच्चे साधारण फेसबुक पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो इस एप की जानकारी उसपर नहीं पहुंचेगी। इस प्रकार यह नया मेसेंजर एप सामान्य फेसबुक से बिलकुल अलग होगा।
कुछ लोगों ने इस मामले में कहा था इस एप के जरिये फेसबुक बच्चों को विज्ञापन दिखायेगा। या फिर इस एप के जरिये बच्चों को कुछ ऐसे चीजें दिखाई जायेंगी, जिसे वे बाद में खरीदने के लिए पाने माता-पिता से कहेंगे।
फेसबुक ने इस बात का भी खंडन किया है। फेसबुक ने कहा है कि इस एप में बिलकुल भी विज्ञापन नहीं दिखाए जायेंगे। इसके साथ ही बच्चों की निजी जानकारी को किसी के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा।
फेसबुक ने कहा है कि जब कोई छोटा बच्चा इसपर अकाउंट बनाता है, तो फेसबुक को उसकी उम्र भी नहीं पता चलेगी, जिससे वह विज्ञापन दिखा सके।