भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर हुई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में काफी गुस्सा भरा हुआ है। ताजा खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आए एफ-16 जेट विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया है। इसके अलावे भारत के श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चढ़ीगढ़ के तमाम एयरपोर्ट व एयरबेस से हवाई उड़ानें बंद कर दी गई है।
पाकिस्तान की ओर से उनके विमानों ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया तब भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ा, जिसमें पाक विमान क्रैश हो गए। हालांकि अबतक विमान में पायलट के बैठे होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।
एहतियातन सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। सीमाओं से लगे पोस्ट पर सैनिकों को चौंकन्ना रहने के लिए भी कहा गया है और इसी लिहाज से कई जगहों से हवाई उड़ानें भी रद्द कर दी गई है।
ज्ञात हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान मारे गए थे। बाद में इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने हमला करके पाकिस्तान को जवाब दिया, जिसके बाद से सीमा पर माहौल काफी गड़बड़ाया हुआ है। दोनों ही देशों ने अपने-अपने प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठकें बुलाई हैं, जहां आगे की कार्रवाई पर बात हो सकती है।