Sat. Nov 16th, 2024
    एमएस धोनी

    गुरुवार को जयपुर के सावाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने थी। जहां कप्तान एमएस धोनी के शानदार शतक से चेन्नई की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत के साथ, एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बन गए है। दूसरे स्थान में इस सूची में गौतम गंभीर है, धोनी ने उनसे 29 मैच ज्यादा जीते है। मिचेल सेंटनेर ने बेन स्टोक्स की मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जितवाया।

    इस सीजन की यह सीएसके की सात मैचो में छठी जीत रही। आखिरी ओवर में सीएसके की टीम को 18 रन की जरूरत थी और सेंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को एक रोमांचक मैच में जीत दर्ज करवाई।

    धोनी ने कल मैच में 43 गेंदो में 58 रन बनाए और अंबाती रायडू (47 गेंदो में 57 रन) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।

    मैच में एक समय पर चेन्नई की टीम संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी और टीम के पावरप्ले के अंदर 24 रन पर चार विकेट हो गए थे। लेकिन उसके बाद अंबाती रायडू और एमएस धोनी की अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत के करीब तक लाकर खड़ा कर दिया।

    चार विकेट में शेन वॉटसन (0), डू प्लेसिस (7), रैना (4) और केदार जाधव ने (1) रन बनाया था।

    इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान में 151 रन बनाए थे। जिसमें सबसे ज्यादा 28 रन बेन स्टोक्स ने बनाए थे। चेन्नई की टीम से दीपक चाहर, एसएन ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।

    इस जीत के साथ चेन्नई की टीम 6 मैच जीत चुकी और अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। वही राजस्थान की बात करे तो 6 मैच में एक जीत के साथ टीम 7वें स्थान पर है।

    चेन्नई अब अपना अगला मैच केकेआर के खिलाफ खेलेगी तो वही राजस्थान अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *