अगर आपको बहुत जोर से भूख लगी है लेकिन आपके पास पैसे कम है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि अब मात्र 10 रुपए में आप भरपेट खाना खा सकते है। सुनने में अविश्वसनीय लगने वाली यह बात सच है।
जी हां, अब किसी को भी भूख से नहीं तड़पना पड़ेगा, भोजन पर हर किसी का हक़ होगा और समाज सही मायनों में सभ्य कहलाएगा क्यूंकि कोई भी इंसान भूख से नहीं मरेगा। दक्षिण दिल्ली नगर निगम एसडीएमसी गरीबों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आ रही है जो निर्धन वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने गरीबों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन करवाने का फैसला लिया है। योजना के तहत गरीब लोग दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से मात्र 10 रूपए में पौष्टिक खाना ले सकेंगे।
इस योजना का नाम “अटल जन आहार योजना” रखा गया है। 10 रुपए की थाली में राजमा-चावल, सब्जी-छोले और हलवा आदि सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मिलेगा। यानि कि गरीब तबके के साथ ही ऑफिस जाने वाले लोगों और घर से दूर हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह योजना लाभदायक होगी। यह योजना निर्धन और अति निर्धन वर्ग के लिए भी उपयोगी साबित होगी।