Thu. Jan 9th, 2025
    डॉलर बनाम भारतीय रुपया

    नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 70 के स्तर से ऊपर चला गया। मतलब, रुपया पिछले सत्र से 11 पैसे और कमजोर होकर 70.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे लुढ़ककर 69.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

    उधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो में मजबूती आने से छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.01 फीसदी फिसलकर 97.15 पर बना हुआ था। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान पर बनी असमंजस की स्थिति से दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है।

    भारतीय शेयर बाजार हालांकि, मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.18 बजे 45.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,604.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,307.65 पर कारोबार करते देखे गए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *