Thu. May 2nd, 2024
    bitcoin news in hindi बिटकॉइन

    डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन ने आज 15000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। यदि बिटकॉइन की कीमत में वृद्धि दर की बात करें, तो इस साल बिटकॉइन की कीमत में लगभग 1500% का उछाल देखने को मिला है। सिर्फ इसी महीने में बिटकॉइन 20% से ज्यादा की तेजी से बढ़ा है।

    बिटकॉइन के दामों में इस तरह से वृद्धि की वजह से विश्वभर में लोग इसके बारे में जागरूक हो रहे हैं। हर दिन लाखों लोग बिटकॉइन खरीद और बेच रहे हैं। कई शौध से पता चला है कि विश्वभर में कुल 21 मिलियन यानी करीबन 2.1 करोड़ बिटकॉइन उपलब्ध है, जिसमे से करीबन 1.6 करोड़ बिटकॉइन को लोगों ने खरीद लिया है और लगभग 50 लाख अभी भी खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

    बिटकॉइन से जुड़ी जरूरी बातें:

    • बिटकॉइन की कीमतों में जिस प्रकार से वृद्धि देखि गयी है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
    • इस साल के शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत लगभग 1000 डॉलर थी। साल के अंत में इसकी कीमत 15000 डॉलर के पार है। यानी एक साल में 1500 फीसदी की वृद्धि।
    • हर रोज लगभग 1800 से 2000 नयी बिटकॉइन बनायी जाती हैं।
    • हर रोज लाखों लोग बिटकॉइन को खरीदते-बेचते हैं।
    • अमेरिका की कुछ कंपनियों ने बिटकॉइन का सार्वजानिक व्यापार करने की भी घोषणा कर दी है।
    • भारत में अभी तक बिटकॉइन को मान्यता नहीं दी गयी है और सरकार का कहना है कि निकटतम समय में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
    • भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में बिटकॉइन के निवेश को जोखिमभरा बताया है। आरबीआई का कहना है कि चूंकि बिटकॉइन के कारोबार में कोई संस्था शामिल नहीं है, ऐसे में किसी भी घटना के लिए निवेशक खुद जिम्मेदार होंगे।
    • बिटकॉइन को ऑनलाइन ब्रोकर की सहायता से खरीदा जा सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।