Thu. Jan 23rd, 2025
    ज़ीशान अय्यूब ने बताया कैसे फिल्ममेकर्स के झूठे वादों का बने हैं शिकार

    ज़ीशान अय्यूब जो इन दिनों फिल्म ‘आर्टिकल 15‘ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खूब तालियां और तारीफें बटोर रहे हैं, वह अब अपनी स्क्रिप्ट्स को लेकर और भी गंभीर हो गए हैं। उनकी पिछली दो बड़ी फिल्में- ‘जीरो’ और ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही थी लेकिन उन्होंने टाइम्स नाउ को बताया कि असफलता ने उन्हें एक सबक सिखाया है।

    इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने ये चौकाने वाला खुलासा भी किया कि कई बार फिल्ममेकर ने उनसे झूठे वादे भी किये हैं। उनके मुताबिक, “हम क्रेडिट में स्पेशल मेंशन दे देंगे, हम आपको ऐसा कर देंगे तो ऐसा हो जाएगा, वो भी कर लिया, नहीं जुड़ा, बदला भी नहीं, कट गया, किरदार से छीन ली गयी शक्ति। इसलिए व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है कि इन लोगों और परियोजनाओं से जितना संभव हो सके, दूर रहे।”

    https://www.instagram.com/p/BzQuM9gJ8kV/?utm_source=ig_web_copy_link

    जब उनसे इन फिल्मो का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा-“गड़े मुर्दो को उखाड़ने का फायदा नहीं है। अगर कोई मेरी ट्विटर विचारधारा को जानता है, तो उन्हें पता होगा कि मैंने अपने करियर में कुछ गलतियाँ की हैं, जैसे कि हस्ताक्षरित फिल्मों में जो मेरी विचारधारा से मेल नहीं खाती हैं।”

    आगे उन्होंने ये ही बताया कि वह चुनिंदा तरीके से स्क्रिप्ट क्यों चुनते हैं। उन्होंने कहा-“सबसे पहले, इस समय बहुत सारे दिलचस्प प्रोजेक्ट नहीं बनाए जा रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अपने आप को कुछ समय देना बेहतर है, जैसे मैं अपने थिएटर को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहा हूं, अब दो साल हो गए हैं। ज़िन्दगी अच्छी बिताना लक्ष्य है, ना की चूहे की दौड़ में घुसना है।”

    इस दौरान, अभिनेता एक बार फिर फिल्म ‘तुर्रम खान’ के लिए निर्देशक हंसल मेहता से हाथ मिला रहे हैं। दोनों ने इससे पहले 2013 में आई फिल्म ‘शाहिद’ में काम किया था। आगामी फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

    उन्होंने बताया-“मैंने पहले हंसल के साथ काम किया है। ऐसा शायद ही कभी होता है कि एक अभिनेता और निर्देशक के बीच एक रिश्ता बना रहता है, भले ही वे एक साथ काम नहीं कर रहे हों। इसलिए उन्होंने मुझे तभी फोन किया था जब उन्होंने फिल्म का फैसला किया लेकिन कोई कहानी नहीं थी। उन्होंने बस इतना कहा-‘ये मूल विचार है, तू आजा करले।’ और राजनीतिक रूप से हम समान हैं और समान झुकाव है, इसलिए उनके साथ समय बिताना अच्छा है।”

    https://www.instagram.com/p/Bw7HNeKphmI/?utm_source=ig_web_copy_link

    जीशान अय्यूब ने 2011 में राज कुमार गुप्ता की ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से बॉलीवुड में शुरुआत की। वह ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘रईस’ और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ जैसी कुछ प्रमुख ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *