केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरूवार को क़तर के ऊर्जा मंत्री साद शेरिदा अल काबी से मुलाकात की थी और हाइड्रो कार्बन सेक्टर में सहयोग को मज़बूत करने के तरीको पर चर्चा की थी।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि “क़तर पेट्रोलियम के सीईओ और ऊर्जा राज्य मन्त्री साद शेरिदा अल काबी से मेरी अद्भुत मुलाकात हुई थी। हमने हाइड्रोकार्बन के सेक्टर में सहयोग को मजीद मज़बूत करने पर चर्चा की थी। क़तर एक लम्बे समय से भारत का ऊर्जा सहयोगी है और हमारा सब्सेबदा एलएनजी और एलपीजी सप्लायर है।”
उन्होंने कहा कि “हमने मौजूदा समय में क़तर से खरीदी गयी एलएनजी के समझौते पर चर्चा की थी और हाइड्रो कार्बन सेक्टर में क्रेता-विक्रेता से आगे बढ़कर कार्य करने पर रजामंदी जाहिर की थी।” प्रधान ने क़तर के प्रधानमन्त्री शेख अब्दुल्ला बिन नशीर बिन खलीफा अल ठानी से भी मुलाकात की थी।
प्रधान ने ट्वीट किया कि “पीएम शेख अब्दुल्ला ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी थी। भारत के साथ क़तर के ऐतिहासिक संबंधों को दोहराते हुए क़तर के पीएम ने मुल्क में भारतीय समुदाय की महत्वता को बताया था। एचई ने विविध क्षेत्रों, खासकर हाइड्रोकार्बन सेक्टर में द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती की इच्छा को व्यक्त किया था।”
प्रधान ने कहा कि “मुलकात के दौरान उन्होंने भारत के साथ मज़बूत संबंधो को इच्छा को व्यक्त की है जिसका फोकस भारत के उभरते गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश और क़तर में भारतीय तेल और गैस कपनियो का क़तर में भागीदारी पर होगा।”