फिल्म ‘होटल मुंबई’ में निर्देशक एंथोनी मारस ने पाकिस्तानी आतकंवादी अजमल कसाब के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज का इस्तेमाल किया है।
यह फिल्म मुंबई में वर्ष 2008 में 26/11 को ताज होटल में हुए आतंकी हमले पर बनी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मारस को जानकारी, साक्षात्कार और कसाब के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज दिए। कोर्ट में पेश किए गए टेप भी मारस और उनके सह-लेखक जॉन कोली को उपलब्ध कराए गए थे।
मारस ने कहा, “हमने कसाब के मुकदमे के हजारों पन्नों को देखा, जिसमें गवाहों के बयान और आतंकवादियों व उनके संचालकों के बीच उपग्रह संचार के टेप शामिल थे। हमने आगे की जानकारी के लिए कसाब के वकील का साक्षात्कार भी किया।”
उन्होंने कहा, “हम एक महीने से भी अधिक समय तक ताज में रुके, स्टाफ के सदस्यों का साक्षात्कार किया और उसी कॉरिडोर, किचन में गए जहां यह सब हुआ था।”
फिल्म 29 नवंबर को भारत में रिलीज होगी। इसमें देव पटेल, अनुपम खेर और आर्मी हैमर मुख्य किरदार में हैं।