Tue. Dec 24th, 2024
    होंडा मोटो मशीन

    चेन्नई, 4 जुलाई (आईएएनएस)| होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू रेसिंग सर्किट के लिए अपने पहले मोटो-3 मशीन एनएसएफ250आर को पेश करने का फैसला किया है।

    एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2019 के दूसरे राउंड में हिस्सा लेने जा रही है। होंडा ने साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने ब्रांड के नेतृत्व के विस्तार के उद्देश्य के साथ प्रो-स्टॉक 201-300 सीसी कैटेगरी में भी प्रवेश किया है।

    होंडा के नेतृत्व को और मजबूत बनाने के लिए 19 युवा राइडर आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप (एनएसएफ 250आर और सीबीआर 150 आर क्लास) में तथा 13 राइडर नेशनल चैम्पियनशिप की दो क्लासेज (प्रो-स्टॉक 201-300 सीसी और प्रो-स्टॉक 165 सीसी क्लास) में हिस्सा ले रहे हैं।

    दूसरे राउंड की शुरुआत के साथ होंडा एक नई पहल के लिए तैयार है। पहली बार भारतीय दोपहिया रेसिंग विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप आ जाएगी।

    आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप का समूचित विकास प्लेटफॉर्म अब सीबीआर 150आर के अलावा मोटो 3 मशीन एनएसएफ 250आर के साथ कहीं अधिक सशक्त हो गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *