लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)| ‘मार्डन फैमिली’ स्टार टाय बर्रेल को एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज ‘डंकनविले’ में एमी पोहलर के साथ लिया गया है।
‘डंकनविले’ की कहानी डंकन नामक एक 15 वर्षीय लड़के और उसके परिवार व दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में पोहलर, डंकन व उसकी मां एनी के किरदार को अपनी आवाज देंगी। एनी एक पार्किं ग एनफोर्समेंट अफसर हैं जिसका सपना किसी न किसी दिन एक जासूस बनने का है।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डंकन के पिता और टाय बर्रेल, डंकन के पिता और एनी के पति जैक के किरदार को अपनी आवाज देंगे।
सीरीज में जैक के किरदार को एक क्लासिक रॉक के जुनूनी प्लम्बर के रूप में वर्णित किया गया है जो अपने पिता से बेहतर पिता बनना चाहता है।
13 एपिसोड के इस सीरीज को माइक और जूली स्कली द्वारा लिखा गया है और 20वीं सेन्च्यूरी फॉक्स टेलीविजन, यूनिवर्सल टेलीविजन और पोहलर की पेपर काइट बैनर द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है।
फिलहाल, टाय बर्रेल ‘मार्डन फैमिली’ के 11 वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं जिसे भारत में स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित किया जाता है।