Mon. Dec 23rd, 2024
    Anne Hathaway

    लॉस एंजेलिस, 3 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री ऐन हैथवे मां बनने के पहले अपना शेड्यूल पूरा करने को लेकर हमेशा दबाव महसूस करती थीं।

    वह तीन साल पहले बेटे जोनाथन की मां बनीं।

    ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, हैथवे ने शेप मैगजीन के जून के अंक में बताया, “बेटे के जिंदगी में आने से पहले मैं शेड्यूल पूरा करने को लेकर दबाव महसूस करती थी। अगर मैं काम नहीं कर रही होती तो ऐसा लगता कि मैं समय बर्बाद कर रही हूं। अब मैं जानती हूं कि मुझे साल में विराम लेना है और ऐसा भी होता है कि जब मैं काम नहीं कर पाती क्योंकि मेरे लिए उसके साथ घर पर होना जरूरी होता है।”

    36 वर्षीय अभिनेत्री ने एडम शलमैन से शादी रचाई है। उनका कहना है कि खानपान के प्रति भी उनके रुख में बदलाव आया है।

    हैथवे का कहना है कि खानपान में संतुलन बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह रेड मीट और पोर्क नहीं खाने की कोशिश करती हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *