भुवनेश्वर में चल रहे हॉकी विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम ने इस बार एक जबरदस्त शुरुआत की है, और वह शनिवार को पूल-सी के मैच में कनाडा से भिड़ेंगे जिसमें वह जीत हासिल करके सीधे क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेंगे।
विश्व की नंबर-5 टीम भारत इस वक्त पूल-सी में सबसे ज्यादा अंक हासिल करके अंक तालिका पर टॉप पर है, उनके दो मैच में 4 प्वाइंट है, भारत की टीम ओलंपिक की सिलवर मेडिलिस्ट टीम बेल्जियम के भी 4 प्वाइंट है पर भारत ने दो मैचो में उनसे ज्यादा गोल लगाए है, जिसकी वजह से भारतीय टीम पहले स्थान पर है। भारत की टीम बेल्जियम से 5 गोल आगे है।
वही पूल-सी में कनाडा और दक्षिण-अफ्रीका के 1-1 प्वाइंट है, लेकिन नार्थ अमेरिका की टीम गोल के अंतर की वजह से तीसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम ने विश्वकप के अपने पहले मैच मे दक्षिण-अफ्रीका को 5-0 से हराया था तो वही दूसरे मैच में विश्व की नंबर-3 टीम बेल्जियम के साथ 2-2 से मैच टाई खेला था। वही कनाडा ने बेल्जियम की टीम से अपना पहले मैच 2-1 से हारा था, तो दूसरा मैच 1-1 से दक्षिण-अफ्रीका के साथ टाई खेला था।
हर पूल के दूसरे और तीसरे पायदान की टीम क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे पूल की टीमो से क्रास-ओवर मैच खेलेगी और उन टीमो मे से कोई चार टीम क्वार्टरफाइनल मे अपनी जगह बनाएगी।
अगर पिछला रिकार्ड देखे जाए तो भारत का पलड़ा कनाडा पर भारी है, और भारत की टीम मैच जीतने के लिए पसंदीदा नजर आ रही है।
अच्छी रैंकिंग के साथ, भारतीय टीम ने कनाडा के साथ कई मैच खेले है, 2013 से अभी तक कनाडा और भारत के बीच 5 मैच हुए है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 3 जीत, 1 हार और एक मैच ड्रा खेला है।