Mon. Dec 23rd, 2024
    india vs canada

    भारतीय हॉकी टीम भुवनेश्वर में चल रहे हॉकी विश्वकप में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन करते आई है, और कल रात खेले गए मैच में भी भारतीय हॉकी टीम ने एक बार भी बहतरीन प्रदर्शन करके अपने जीतने का संयोजन जारी रखा। शनिवार रात कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी पूल-सी मैच खेले रही भारतीय टीम ने कनाडा को 5-1 से मात दी, इस जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम ने पूल-सी मे शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, औऱ क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

    कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की तरफ से ललित अपाध्याय ने दो, हरमनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना और अमित रोहिडास ने एक-एक गोल किया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम पूल-सी की अंक तालिका मे शीर्ष स्थान पर आ गयी है।

    भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज मे तीन मैचो मे अपने नाम सात अंक किये, वही बेल्जियम की टीम ने कल दक्षिण-अफ्रीका को 5-1 से हराकर, अपने नाम सात अंक कर रखे है, लेकिन गोल के अंतर के कारण भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर है, और सीधे क्वार्टरफाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है।

    कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की टीम ने एक आक्रमक शुरुआत की और खेल के 12वे मिनट मे हरमनप्रीत कौर ने पेनेल्टी कार्नर से मिली गेंद को सीधे गोल पर दाग दिया। भारत की टीम ने पहले हॉफ मे 1-0 से बढ़त बना ली थी,और पहले हॉफ मे कनाडा की टीम को अपने गोल पर हमला करने के ज्यादा मौके भी नही दिये।

    खेल के दूसरे हॉफ के 39वें मिनट मे फलोरिस वेन सोन के गोल के कारण मैच बराबरी पर आ गया, और भारतीय टीम को एक भारी झटका दे दिया और भारतीय टीम तीसरे क्वार्टर तक कनाडा का कोई गोल नही कर पायी।

    हालांकि, वाराणसी मे जन्मे ललित अपाध्याय ने चौथे-क्वार्टर मे भारत के लिए अजय बढ़त बना डाली और खेल के 47वे और 57वे मिनट मे दो गोल लगाए। वही डिफेंडर रोहिदास ने 51वे मिनट मे गोल लगाया।

    भारतीय हॉकी टीम ने इस बार हॉकी विश्वकप के अभियान की शुरुआत दक्षिण-अफ्रीका को 5-1 से हराकर की, वही उसके बाद अपने दूसरे मैच में बेल्जियम की टीम के साथ 2-2 से टाई खेला।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *