Sun. Sep 29th, 2024
    हॉकी बेल्जियम टीम

    बेल्जियम की टीम ने रविवार शाम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड की टीम को पेनेल्टी शूटआउट में 3-2 से मात देकर पहली बार हॉकी विश्वकप में कब्जा किया है। बेल्जियम की टीम ने तीन बार विश्वकप विजेती रह चुकी नीदरलैंड की टीम को पेनेल्टी शूटआउट में मात दी थी।

    बेल्जियम की टीम के लिए यह बहुत बहतरीन दिन रहा था इससे पहले टीम 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीती थी। इससे पिछला विश्वकप संस्करण नीदरलैंंड में हुआ था जब बेल्जियम की टीम ने 5वे स्थान पर खत्म किया था।

    दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम लगातार दूसरे संस्करण में फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह एक बार फिर पाकिस्तान के चार बार विश्वकप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी नही कर पायी। इससे चार साल पहले भी डच टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था, वह भी अपने घरेलू प्रशंसको के सामने। उन्होने अपना आखिरी विश्वकप टाइटल 1998 में उट्रेच में जीता था।
    इस टूर्नामेंट में यह नीदरलैंड का दूसरा शूटआउट मुकाबला था। इससे पहले उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शूटआउट मुकाबला खेला था और उसमे जीत हासिल की थी।

    रविवार के शूटआउट में, बेल्जियम के गोलकीपर विन्सेंट वानाश ने अपने डच समकक्ष पिरमिन ब्लैक के चार गोल रोके और अपनी टीम को पहला विश्व खिताब जितवाया।

    पहले पांच टाई में दोनो टीम ने 2-2 से बराबरी कर रखी थी। जिसमें नीदरलैंड की तरफ से जेरोनी हर्टज़बर्गर और जोनास डी गीउस ने नीदरलैंड के लिए स्कोर किया, तो वही फ्लोरेंस वैन औबेल और विक्टर वेगेज़ ने बेल्जियम की तरफ से गोल लगाए थे।

    लेकिन यह शूटआउट ड्रामा ज्यादा देर नही चल पाया और आर्थर डी स्लोवर ने पांचवे और आखिरी प्रयास में गोल लगाकर टीम को पहला खिताब जितवाया, जिससे लाल शेरो के बैंच मे खलबली मच गई।
    इसी दिन इससे पहले खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8-1 से मैच जीतकर अपने नाम कांस्य पदक किया।

    हॉकी विश्वकप का फाइनल मुकाबला जो नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच हुआ था उसे भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और ओडिशा के मुख्यमंत्री देखने पहुंचे थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *