भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जानते है कि क्वार्टरफाइनल मुकाबले मे जीतना टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए वह अस्वस्थ होने के बावजूद मंगलवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम मे उतरेंगे।
कल स्टैंड से कनाडा और नीदरलैंड का मैच देखने के बाद कप्तान ने क्वार्टरफाइनल मे जीतने के तैयारी पहले से ही शुरु कर दी है, जिसमे नीदरलैंड की टीम ने कनाडा को 5-0 से हराया है। नीदरलैंड की टीम अब क्वार्टरफाइनल मुकाबले मे भारत से भिड़ेगी।
नीदरलैंड की टीम ने इस विश्वकप मे एक अच्छी शुरुआत की है, जर्मनी से 1-4 से हारने के बाद टीम अपना कोई भी मैच नही हारी है और उसके बाद अबतक विपक्षी टीमो को कड़ी चुनौती दी है।
नीदरलैंड की टीम जो की अब तक तीन बार हॉकी विश्वकप मे कब्जा कर चुकी है उन्होने कल रात एक तरफा मुकाबले मे कनाडा को 5-0 से मात दी थी, जिसमे वेन डेम ने 40वें और 58वे मिनट मे दो गोल लगाए तो वही लार्स बाल्क 16वे, रॉबर्ट केमपरमैन 20वे और ब्रिंकमेन ने 41वें मिनट मे गोल लगाया और टीम को क्वार्टरफाइनल मे पहुंचाया।
वही विश्व की नंबर-11 टीम कनाडा को इस टूर्नामेंट मे एक भी जीत हासिल नही हुई और उनको खाली हाथ धर लौटना पड़ा।
नीदरलैंड की टीम ने क्रॉस-ओवर मैच मे कनाडा के खिलाफ खेल के शुरुआत से ही मैच मे पकड़ मजबूत कर रखी थी, इस मैच मे नीदरलैंड की टीम को गोले मे 38 एंट्री मिली और कनाडा की टीम को सिर्फ छह, नीदरलैंड की टीम चार शॉर्ट कार्नर को गोल मे बदलने मे कामयाब भी नही हो पाए, विश्व की नंबर-4 टीम को गोल मारने के लिए किसी चीज की जरुरत नही थी क्योकि उनकी टीम के स्ट्राइकर ने इस मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया है।
मैच जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीदरलैंड के डिफेंडर ने कहा कि “हमने बहुत अच्छा खेल खेला, अब हम थोड़ा आराम करना चाहते और अगले मैच के लिए तैयारी करना चाहते है क्योकि हमारा अगला मैच हमारा भारत की टीम के साथ है।”
इसी दिन नीदरलैंड और कनाडा की टीम से पहले पाकिस्तान औऱ बेल्जियम की टीम आमने- सामने थी। जहां विश्व की नंबर-3 टीम बेल्जियम ने पाकिस्तान की टीम को 5-0 से रौंद दिया। बेल्जियम की तरफ से अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स (10वेंमिनट), कप्तान थॉमस ब्रियल (13वें), सेड्रिक चार्लीयर (27वे), सेबेस्टियन डॉकियर (35वें) और टॉम बून (53वें) मे गोल किया और बेल्जियम की टीम को क्वार्टरफाइनल की दौड़ मे बनाए रखा। वही पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है।
मैच खत्म होने के बाद बेल्जियम के कप्तान ब्रिल्स ने कहा कि ” हम पांच गोल करके बहुत खुश है औऱ विपक्षी टीम हमारा एक भी गोल नही कर पायी, हमने इस मैच मे शुरुआत से ही पकड़ बनाके रखी थी और हमने 60 मिनट तक अपनी गति को कम नही होने दिया, हमने गेंद को अपने कब्जे मे रखा और गोल मारने के कई मौके ढूंढे।”