भारत की हॉकी टीम पूल-सी में अपना दूसरा मैच आज विश्व की नंबर तीन टीम बेल्जियम से करेगी, मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने हॉकी विश्वकप का पहला मैच दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5-0 से जीता था, क्वार्टरफाइनल में पहुचने के लिए भारतीय टीम को आज का मैच जीतन जरुरी हैं। वही बेल्जियम की टीम ने अपनी से निचली टीम कनाडा को अपने विश्वकप के पहले मैच में 2-1 से मात दी थी।
कोच हरेंद्र सिंह का कहना हैं कि टीम एक बार फिर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी और अपना ऑलराउंड प्रदर्शन जारी रखेगी, लेकिन 2013 से अभी तक इन दोनो टीम के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बेल्जियम की टीम 8 बार जीती हैं, और बेल्जियम की टीम का पलड़ा भी भारी हैं।
लेकिन विश्वकप के मैचो के रिकार्ड की बात करे तो भारत का पलड़ा भारी रहा हैं और उन्होने बेल्जियम की टीम को 3 मैचों में दो बार हराया हैं। पिछले साल चैंपियन्स ट्राफी में इन दोनो के बीच खेला गया मैच 1-1 पर टाई रहा।
हॉकी विश्वकप के पूल-सी भारत औऱ बेल्जियम के बीच मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले पूल-सी में दक्षिण-अफ्रीका औऱ कनाडा की टीम के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मैच होगा।
बेल्जियम के कप्तान ब्रिल्स ने कहा कि हमें अपने पेनल्टी कार्नर लेने पर थोड़ा ध्यान देना होगा, औऱ इससे हम ज्यादा गोल मारने में सक्षम रहेंगे। जब हमें कनाडा के खिलाफ सात पेनेल्टी कार्नर मिले थे, जिसमें हम केवल एक या दो को गोल में बदल पाये” इसलिए हमें पेनल्टी कार्नर में काम करने की जरुरत हैं”। बेल्जियम के कोच शेन मेकलॉयड को इस साल का सबसे अच्छा कोच भी चुना गया था।
भारत की तरफ से पिछले मैच में अक्षदीप सिंह, ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह ने 1-1 तो वही सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किये थे। दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने गोल पर कई हमले किये लेकिन वह गोल मारने में नाकाम रहें।