Wed. Nov 6th, 2024
    china vs france hockey

    भुवनेश्वर मे चल रहे हॉकी विश्वकप मे फ्रांस ने क्रासओवर मैच में इस साल पदार्पण कर रही टीम चीन को 1-0 से मात देकर क्वार्टरफाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली।

    मैच का एकमात्र गोल खेल के 36वें मिनट मे टिमोथी क्लेमेंट ने लगाया। फ्रांस की टीम इस टूर्नामेंट मे सबसे कम रैंकिंग वाली टीम, वह हॉकी मे विश्व मे 20वें स्थान पर है, लेकिन उन्होने अभी हाल ही में अर्जेंटीना को पूल स्टेज मे 5-3 से  हराकर यह साबित कर दिया है की हॉकी के इस खेल मे रैंकिंग मायने नही रखती।

    फ्रांस की टीम अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले मे दो बार चैंपियन और विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, मुकाबला बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम मे खेला जाएगा।

    फ्रांस की टीम ने क्रासओवर मैच मे विश्व मे 17वे नंबर की टीम चीन के खिलाफ एक अच्छी शुरुआत की। फ्रांस की टीम को खेल के शुरुआती दो मिनट मे ही चार पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वह इन्हे गोल मे बदलने मे नाकाम रहे, चीन की टीम की इस मैच मे बहुत धीमी शुरुआत रही।

    चीन ने इस मैच मे कमजोर शुरुआत की और फ्रांस की टीम को अपने ऊपर हमले करना की इजाजत दी, लेकिन उनके काउंटर-अटैकिंग ने विपक्षी टीम के हमलो का बराबर जबाब दिया और कई गोल रोकने मे कामयाब हुए।

    खेल के 19वें मिनट मे चार्ल्स मेसन के पास अपनी टीम के लिए बढ़त बनाने का मौका था लेकिन उनके स्वार्थी खेल की वजह से टीम गोल मारने मे नाकाम रही, मेसन ने अपनी टीम के साथी को पास देने की वजह गेंद को सीधे चीन के  गोलकीपर कैयू वांग के शरीर पर मार दी।

    चीन के पास भी मैच की 21वे मिनट मे गोल दागने का मौका था, लेकिन ई वेनहुई गेंद को गोल पर मारने पर नाकाम रहे। फ्रांस की टीम खेल के 36वें मिनट मे चीन के मजबूत डिफेंस को चकमा देने मे कामयाब रही और उनकी तरफ से  यह गोल टिमोथी क्लेमेंट ने लगाया। जिसके बाद पूरे मैच मे दोनो टीम गोल करने मे संघर्ष करती रही लेकिन मैच मे कोई गोल नही हुआ औऱ फ्रांस की टीम ने मैच 1-0 से जीत लिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *