भारत की हॉकी टीम ने 28 नवंबर से शुरु हो रहें विश्व कप से पहले शुक्रवार को अपने पहले अभ्यास मैच में अर्जेंटीना को 5-0 से हराया। हरमनप्रीत सिंह, ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, नीलाकांता शर्मा और हार्दित सिंह नें भारतीय टीम की तरफ 1-1 गोल किये तो वही अर्जेंटीना की तरफ से स्कोर सुखा नजर आया।
इन पांच गोल में पहला और तीसरा गोल पेनेल्टी कार्नर के जरिये आये और बाकी के तीन गोल फील्ड गोल थे। मैच खत्म होने के बाद भारतीय हॉकी टीम के कोच हरिन्दर सिंह मीडिया से बात करते हुए नज़र आए जिसमें उन्होनें कहा कि मैं खुश हूं हमारी टीम नें पांच गोल किये जिसमें से 2 पेनल्टी कार्नर गोल थे तो बाकी के फील्ड गोल इस मैच में अच्छा खेले लेकिन अर्जेंटीना के प्लेयर नियंत्रण में दिखाई दिए।
किसी भी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिलना एक अच्छी बात हैं और मैनें इसके लिए अपने लड़को की तारीफ भी की. अभ्यास के दौरान खेले गए मैच खिलााड़ियों में आत्मविश्वास भर देते हैं। हमने कुछ जगह बहुत अच्छा खेला जेसे की मीडफिल्डर नें अपना अवसर पर कही कमी नहीं छोड़ी। हम हमेशा गोल करने के लिए स्ट्राइकर ढूंढते हैं लेकिन इस मैच में मीडफील्डर ने गोल किए।
अगर तुम मैच शीट देखोगे तो जो खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं उन्होने भी गोल किये और यह उनको बहुत आत्मविश्वास देंगें क्योकिं उन्होनें ओलंपिक चैंपियंस के खिलाफ स्कोर किया हैं, और उसी के साथ भारत के कोच ने कहा अर्जेंटीना की टीम जेटलेग से वापसी करेगी और वह अभी भी एक मजबूत टीम हैं। भारतीय टीम अपने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में रविवार को स्पेन से भिड़ेगी।
इस बार हॉकी विश्व कप में चार पूल बनाए गए हैं-
पूल ए- अर्जेंटीना, फ्रांस, न्यूज़ीलैंड और स्पेन
पूल बी- ऑसट्रेलिया, इंग्लैंड, चीन और आयरलैंड
पूल सी- बेल्जियम, भारत, कनाडा और दक्षिण-अफ्रीका
पूल डी- जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड