भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को कनाडा और नीदरलैंड के बीच मैच देखने कलिंगा स्टेडियम गए थे क्योंकि इन दोनो टीमो मे से जो भी टीम मैच जीतती उनको अगले क्वार्टरफाइनल मैच मे भारत से भिड़ना था। इस दौरान भारती हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह वीआईपी लाउंज ने घुस गए जहा खिलाड़ियो का आना माना है। वीआईपी लाउंज मे घुसकर भारतीय हॉकी टीम ने अपने प्रशंसको के साथ फोटो खिंचवाई और अपने हस्ताक्षर भी दिए। जहा हॉकी इंडिया के सीईओ ऐलेना नॉर्मेन ने उन्हे फटकार लगाते हुए कहा कि ” तुम सब यहा से निकल जाओ तुम सब यहा पर क्या कर रहे हो।”
मनप्रीत के साथ उस समय और खिलाड़ी थे जिसमे कृष्ण पाठक, मनदीप सिंह औऱ गुरजंत सिंह शामिल थे। जो लोग वहा पर उपस्थित थे उन्होने बताया की नोरमेन भारतीय टीम के खिलाड़ियो पर बहुत बुरी तरह गुस्सा हुई थी क्योंकि वहा पर खिलाड़ियो की बैठने की जगह नही थी।
हॉकी इंडिया ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन सूत्रों से पता चला कि नॉर्मन के शब्द वहा पर खड़े सुरक्षा गार्ड के लिए थे, ना कि खिलाड़ियो के लिए।
“मनप्रीत सिंह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए स्वीकार किया कि यह घटना हुई थी, लेकिन यह कोई बड़ी बात नही है, उन्होने कहा यह हमारी गलती थी की हम लाउंज मे घुसे, लाउंज मे खिलाड़ियो को जाने की अनुमति नही है, और यह हर टीम पर लागू है।”
मनप्रीत ने कहा कि हमने अपनी गलती किसी दबाव मे स्वीकार नही की, मेरा और ऐलेना का कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है, उन्होने कहा कि वह हमारी सहयोगी है, और हमारे और उनके अच्छे संबंध है।
भारतीय हॉकी टीम इस बार हॉकी विश्वकप के पूल मैचो मे एक भी मैच नही हारी है औऱ अपने पूल मे शीर्ष मे रहकर उन्होने क्वार्टरफाइनल मे जगह बनाई है। क्वार्टरफाइनल मे भारत की टीम नीदरलैंड से आज शाम 7 बजे मुकाबले करेगी।