'हैवान' लांच पार्टी: परम सिंह, रिद्धिमा पंडित और अंकित मोहन समेत कई सितारें आये नजर

सुपरनैचरल शो इस वक़्त टीवी पर धूम मचा रहे हैं जिसमे ‘नागिन’, ‘विष’, ‘दिव्य दृष्टि’ और ‘नजर’ जैसे शो शामिल हैं और अब इसी कड़ी में टीवी क्वीन एकता कपूर ने एक और फिक्शन शो लांच किया है जो थोड़ा साइंस-फिक्शन श्रेणी में आता है जिसका नाम है ‘हैवान: द मॉन्स्टर‘। शो का प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ था और हाल ही में इसकी लांच पार्टी आयोजित की गयी।

इस समारोह में टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर चेहरे देखे गए जिसमे स्टार-कास्ट परम सिंह, रिद्धिमा पंडित और अंकित मोहन शामिल हैं। इनके अलावा, अंजुम शेख, हितेन तेजवानी, हेली दारूवाला, धीरज धूपर, श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ भी नए शो की टीम का समर्थन करने पहुंचे थे। समारोह का थीम ग्रीन था जो शो के ग्रीन थीम को मद्दे नजर रखते हुए तय किया गया और यही कारण है कि पार्टी के दौरान कई अभिनेता हरे रंग के लिबास में नजर आये। रिद्धिमा ग्रीन ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थी।

Image result for Haiwan: The Monster

Image result for Haiwan: The Monster

alam-shraddha

dheeraj

kaunch

शो की बात की जाये तो, ये थोड़ा बहुत मार्वल यूनिवर्स के हल्क फिल्म पर आधारित है। इसमें तीन दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो हर अच्छे बुरे समय में एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। जबकि रिद्धिमा एक पुलिसवाली बनी हैं, अंकित एक मॉन्स्टर का किरदार निभा रहे हैं। शो में एक ऐसे वैज्ञानिक की कहानी दिखाई जाएगी जिसे एक्सपेरिमेंट असफल होने के बाद सुपरपावर मिल जाती है। शो 31 अगस्त से टीवी पर प्रसारित होगा।

इस दौरान, परम सिंह को शो ‘साडा हक़’ की वजह से जाना जाता है जिसमे उन्होंने हर्षिता गौर के विपरीत काम किया था। वही दूसरी तरफ, रिद्धिमा शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में रोबोट की भूमिका के लिए मशहूर हैं। अंकित की बात करें तो, वह आखिरी बार शो ‘नागिन 3’ में दिखाई दिए थे।

https://youtu.be/t0H3g_1e_DM?t=1

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *