Sat. Mar 1st, 2025
    आरोन फिंच

    बर्मिघम, 8 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैमस्ट्रींग इंजुरे कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं। ख्वाजा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 11 जुलाई को उसका सामना मेजबान इंग्लैंड के साथ होना है लेकिन अब तक सराहनीय प्रदर्शन करते आ रहे ख्वाजा अपनी टीम के आगे के अभियान में साथ नहीं दे सकेंगे।

    आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को ख्वाजा के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कम से कम तीन से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।

    ख्वाजा को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। बल्लेबाजी के दौरान चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। बाद में वह बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन उनकी टीम को अंतिम लीग मैच में 10 रनों की हार मिली थी।

    ख्वाजा के कवर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बुलाया गया है लेकिन इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को आईसीसी की तकनीकी समिति की हरी झंडी का इंतजार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *