Mon. Dec 23rd, 2024
    हैप्पी बर्थडे बरुन सोबती: नहीं बनना चाहते थे अभिनेता लेकिन दोस्तों के दवाब ने बदल दी ज़िन्दगी

    बरुन सोबती टीवी का एक मशहूर चेहरा हैं जिन्हे स्टार प्लस के शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ’ से अपार लोकप्रियता मिली थी। इस शो में उनकी जोड़ी अन्य मशहूर टीवी अभिनेत्री सनाया ईरानी के साथ बनी थी जिसे दर्शको का बहुत प्यार मिला। अभिनेता आज यानि 21 अगस्त को 34 साल के हो गए हैं और इस बार का जन्मदिन उनके लिए बेहद खास हैं।

    अभिनेता इस साल जुलाई में पिता बन गए हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिफ़त रखा है। उन्होंने पश्मीन मनचंदा से दिसंबर 2010 में शादी की थी। दोनों को अपने प्यार का एहसास तब हुआ जब दोनों कॉलेज में साथ पढ़ा करते थे। उनकी पत्नी पश्मीन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से वास्ता नहीं रखती हैं।

    बरुन सोबती ने की पिता बनने पर बात: मुझे नहीं पता मैं किस तरह का पिता बनूँगा

    बरुन को अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी को निजी रखना पसंद है और कभी किसी से इससे जुड़े सवालों का जवाब नहीं देते हैं।

    अपने स्कूल के दिनों में वह सॉकर चैम्प हुआ करते थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि इसमें कोई करियर नहीं है तो उन्होंने ये खेल छोड़ दिया।

    Image result for Barun Sobti

    बरुन कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे लेकिन उनके बचपन के दोस्त जैसे करण वाही और प्रियंका बस्सी ने उन्हें अभिनेता बनने के लिए मनाया। टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले, बरुन ने जिंदल टेलीकॉम में 7 साल तक एक ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम किया था।

    फिट एंड हैंडसम अभिनेता को खाने का बहुत शौक है और वह बड़े वाले फूडी हैं। आप कह सकते हैं कि उनकी ख़ुशी खाने में है।

    बरुन ने अपना टीवी डेब्यू शो ‘श्रद्धा’ से किया था जिसमे उन्होंने स्वयं खुराना का किरदार निभाया। फिर बाद में, उन्होंने लोकप्रिय शो ‘दिल मिल गए’ में एक नकारात्मक कैमियो किया था। फिर वह थोड़ी लाइमलाइट में आये शो ‘बात हमारी पक्की से’ से और टीवी शो ‘इस प्यार को नाम दूँ’ ने तो मानों उनकी ज़िन्दगी ही बदल दी हो। इस शो को कई भाषाओँ में डब किया जा चूका है और 50 से ज्यादा देशो में प्रसारित हो चूका है।
    सनाया ईरानी ने शो 'इस प्यार को क्या नाम दूँ' के 8 साल पूरे होने पर की यादें ताज़ा
    फिर उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए टीवी करियर छोड़ दिया। उन्होंने शेनाज ट्रेज़री के साथ फिल्म ‘मैं और मिस्टर राइट’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी दूसरी फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ को काफी सराहा गया था और इसने कई पुरुस्कार भी जीते। इसे ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट लंदन फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था।

    उन्होंने एक शार्ट फिल्म ‘ड्राई ड्रीम्स’ और वेब शो ‘तन्हाईयाँ’ भी किया है जिसके लिए उन्हें बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। उनकी नवीनतम फिल्म थी ’22 यार्ड्स’ (2019) जिसका प्रीमियर कैलिफोर्निया के साउथ एसियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और बरुन को अपने प्रदर्शन के लिए पुरुस्कार भी मिला था।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *