हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सभी चार मुख्य आरोपियों को शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। ऐसे में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों ने तेलंगाना पुलिस की खूब सराहना की है। शादनगर के पास ‘मुठभेड़’ स्थल के करीब पहुंची लोगों की भारी भीड़ ने तेलंगाना पुलिस और साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार की तारीफ में जमकर नारे लगाए।
इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि इस भीषण अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को मारकर पुलिस ने ‘त्वरित न्याय’ किया है। दुष्कर्म पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली कुछ महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद उन्हें राखी बांधी।
Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
27 नवंबर की रात हैदराबाद के पास शमशाबाद में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती की हत्या कर शादनगर के पास चटनपल्ली में शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था।
इन सभी आरोपियों को अपराध के दृश्य को रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए यहां लाया गया था, जहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ये सभी चारों मारे गए।
30 नवंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शादनगर में बड़े पैमाने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। थाने के बाहर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को उन्हें सौंप दिए जाने की मांग की थी, ताकि जनता खुद उनसे निपट सके।
इस भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी और उन्हें आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए मजिस्ट्रेट को थाने लाना पड़ा था।
जब पुलिस आरोपियों को हैदराबाद में चेरलापल्ली जेल ले जा जा रही थी तब भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया था।