Mon. Feb 24th, 2025
    alex hales news in hindi

    लंदन, 7 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि ड्रग्स मामले में निलंबित किए गए एलेक्स हेल्स अब कभी दोबारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

    हेल्स को आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय मेजबान इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन रिक्रिएशनल ड्रग्स के सेवन के कारण उन्हें तीन सप्ताह के लिए इंग्लैंड टीम से निलंबित कर दिया गया था।

    वॉन ने बीबीसी रेडियो से कहा, “मुझे नहीं पता वह इससे कैसे वापस आते हैं। उन्होंने अपनी धरती पर विश्व कप में खेलने का मौका गंवा दिया है।”

    पूर्व कप्तान ने कहा, “ब्रिस्टल मामले में उन्हें 12 महीने के लिए पहले भी निलंबित किया गया था। मुझे नहीं पता वह इससे कैसे वापस लौटते हैं। टीम का उन पर से विश्वास उठ गया है।”

    बीते साल भी हेल्स को सितम्बर 2017 में एक नाइट क्लब के बाहर लोगों के मारपीट के आरोप में निलम्बित किया गया था। उस घटना में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *