न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्स ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत आज अगर जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज अपने नाम कर लेगा।
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने पांच मैच जीते हैं।
भारतीय टीम लगातार तीसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया है। कीवी टीम ने ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुगेलजीन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलजीन, हामिश बेनेटे।