Sat. Jan 11th, 2025
    हेमा मालिनी के प्रदर्शन से प्रभावित हुई सुषमा स्वराज ने कहा-"अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय"

    मंगलवार को वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस 2019 में अनुभवी अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने फिर अपने शानदार अभिनय की एक झलक दिखाई। और उनके प्रदर्शन से इस कदर प्रभावित हुई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा-“अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय”।

    ड्रीम गर्ल के 90 मिनट के डांस ड्रामा देखने के बाद, स्वराज ने हेमा को कहा-“आपके प्रदर्शन के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है। अपनी ज़िन्दगी में पहली बार, आपके प्रदर्शन के लिए मैं मशहूर टीवी शो के तीन शब्दों को कह रही हूँ-अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय।”

    हेमा मालिनी ने पवित्र नदी गंगा के रूप में प्रदर्शन किया और नदी के इतिहास और यह बताया कि यह कैसे प्रदूषित हो रही है।

    “मा गंगा” नाम का डांस ड्रामा ‘न्यू इंडिया के निर्माण में भारतीय प्रवासी की भूमिका’ पर आधारित था और इसने प्रतिभागियों को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने का मौका दिया और 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड का भी हिस्सा बनाया।

    रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत दिया था असीत देसाई और उनके बेटे अलाप देसाई ने जबकि गीत को सुदेश वाडकर, कविता कृष्णामूर्ति, शंकर महादेवन और मीका सिंह ने गाया था। नीता लुल्ला ने पोशाकों को डिजाईन किया था और स्पेशल इफेक्ट्स विभोर खंडेलवाल ने दिए।

    सम्मेलन का उद्देश्य, देश में किफायती कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था, विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन के लिए भारत की प्रमुख पहल और स्मार्ट सिटीज़ की पहल।

    प्रवासी भारतीय दिवस का उट्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसके समापन पर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उपस्थिति देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *