मंगलवार को वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस 2019 में अनुभवी अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने फिर अपने शानदार अभिनय की एक झलक दिखाई। और उनके प्रदर्शन से इस कदर प्रभावित हुई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा-“अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय”।
ड्रीम गर्ल के 90 मिनट के डांस ड्रामा देखने के बाद, स्वराज ने हेमा को कहा-“आपके प्रदर्शन के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है। अपनी ज़िन्दगी में पहली बार, आपके प्रदर्शन के लिए मैं मशहूर टीवी शो के तीन शब्दों को कह रही हूँ-अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय।”
Want to share with all of u a few gimpses of my inaugural show of ‘Ganga’ in Varanasi last night. It was appreciated by the Pravasis who stayed till the end & applauded loudly pic.twitter.com/GPKjwJDndK
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 23, 2019
हेमा मालिनी ने पवित्र नदी गंगा के रूप में प्रदर्शन किया और नदी के इतिहास और यह बताया कि यह कैसे प्रदूषित हो रही है।
“मा गंगा” नाम का डांस ड्रामा ‘न्यू इंडिया के निर्माण में भारतीय प्रवासी की भूमिका’ पर आधारित था और इसने प्रतिभागियों को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने का मौका दिया और 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड का भी हिस्सा बनाया।
#WATCH Veteran actor & BJP MP Hema Malini performing at the 'Pravasi Bharatiya Diwas' in Varanasi. (22.01.2019) pic.twitter.com/akP9fVwHKv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत दिया था असीत देसाई और उनके बेटे अलाप देसाई ने जबकि गीत को सुदेश वाडकर, कविता कृष्णामूर्ति, शंकर महादेवन और मीका सिंह ने गाया था। नीता लुल्ला ने पोशाकों को डिजाईन किया था और स्पेशल इफेक्ट्स विभोर खंडेलवाल ने दिए।
सम्मेलन का उद्देश्य, देश में किफायती कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था, विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन के लिए भारत की प्रमुख पहल और स्मार्ट सिटीज़ की पहल।
प्रवासी भारतीय दिवस का उट्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसके समापन पर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उपस्थिति देंगे।