कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोमवार को भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े को कांग्रेस नेता की पत्नी पर एक विवादित बयान देने के लिए लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि वे केन्द्रीय मंत्री बनने के योग्य नहीं हैं और उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार, हेगड़े ने रविवार को एक सार्वजनिक समारोह में कहा था कि कोई भी हाथ जो हिन्दू लड़की को छुऐगा, वो रहना नहीं चाहिए।
अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव द्वारा की गयी आलोचना पर, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री ने ट्वीट किया-“मैं निश्चित रूप से दिनेश राव के सवालों का जवाब दूंगा, इससे पहले क्या वह बता सकते हैं कि उनकी उपलब्धि क्या क्या है? मैं केवल उन्हें एक मुस्लिम महिला के पीछे भागने वाले व्यक्ति के रूप में जानता हूँ।”
I shall definitely answer this guy @dineshgrao's queries, before which could he please reveal himself as to who he is along with his achievements?
I only know him as a guy who ran behind a Muslim lady. https://t.co/8hVJ2wQXMU— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) January 27, 2019
राव ने एक मुस्लिम महिला से शादी की थी।
और इन्ही टिपण्णी पर जवाब देते, गाँधी ने कहा-“ये आदमी हर भारतीय के लिए एक शर्मिंदगी है। वे केंद्रीय मंत्री बनने के योग्य नहीं हैं और उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।”
This man is an embarrassment to every Indian. He's unfit to be a Union Minister and deserves to be sacked. https://t.co/SbrvEdQBur
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2019
और इतना ही नहीं, इस बहस में अब कांग्रेस नेता की पत्नी तबस्सुम ने भी हेगड़े को मुंह-तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा-“मुझे टारगेट करने से केंद्रीय मंत्री की महिलाओं से नफरत करने वाली सोच उजागर होती है। मैं एक घरेलू महिला होने के साथ दो बच्चों की मां हूँ। किसी पार्टी की सदस्य नहीं हूँ और ना ही मुझे कोई पद मिला हुआ है। जन्म से मुस्लिम हूँ, लेकिन इससे पहले मुझे खुद के भारतीय होने पर गर्व है। मैंने किसी भाजपा नेता के खिलाफ कभी कोई बयान नहीं दिया। घटिया राजनीति में मोहरा बनाए जाने की आलोचना करती हूँ।”