Thu. Dec 19th, 2024
    हुमा कुरैशी आएंगी जैक स्निडर की फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' में नज़र

    बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। वह पहले ही गुरिंदर चड्ढा के साथ फिल्म ‘वाइसराय हाउस’ में काम कर चुकी हैं। फिर जल्द ही दीपा मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘लीला’ में नज़र आएगी जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। और अब नवीनतम घोषणा के अनुसार, हुमा को जैक स्निडर की फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ के लिए साइन कर लिया गया है।

    वह फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली हैं। जबकि फिल्म से जुड़ी बाकि डिटेल्स का तो अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इतना पता चला है कि हुमा का किरदार बहुत अहम है जिसके लिए अभिनेत्री बहुत ज्यादा उत्साहित हो रही हैं। ये अभिनेत्री के लिए एक बिलकुल नया ही अनुभव होने वाला है।

    huma qureshi

    फिल्म लास वेगास में एक ज़ोंबी प्रकोप को दर्शाएगी जब एक आदमी सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए भाड़े के सैनिकों को इकट्ठा करता है। हुमा टीम में ब्रिटिश अभिनेत्री एला पूर्णेल, एना डी ला रेगुएरा, थियो रॉसी समेत बाकी कलाकारों के साथ शामिल हो गयी हैं।

    फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ से जैक स्निडर ने फिर ज़ोंबी जॉनर में वापसी की है। उन्होंने अपना निर्देशन डेब्यू ‘डौन ऑफ़ द डेड’ से दिया था जिसका निर्माण यूनिवर्सल पिक्चर द्वारा किया गया था।

    इस दौरान, हुमा हाल ही में कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2019 से लौटी हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *