बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)| चीन की स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई पी30 का एक नया वेरिएंट लांच करने की योजना बना रही है, जिसका रैम 12 जीबी का होगा। एक नई टिना लिस्टिंग से यह जानकारी मिली है।
यह हैंडसेट दिखने में बिल्कुल पी30 जैसा है, लेकिन इसकी मेमोरी अधिक है।
इस डिवाइस में 6.1 इंच डिस्प्ले हैं और यह एंड्रायड 9.0 (पाई) ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है।
फिलहाल इस डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी या 8 जीबी का रैम और 3650 एमएएच की बैटरी है।
इस डिवाइस की मोटाई 7.5 मिमी है और वजन 165 ग्राम है। इसमें 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।