नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)| दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी-हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल, 2019 की तुलना में वाहनों की बिक्री में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।
अप्रैल में हीरो ने 5,74,366 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि मई में 6,52,028 वाहन बिके।
कम्पनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि फरवरी के बाद उसने पहली बार 6 लाख वाहन प्रति माह बेचने का लक्ष्य हासिल किया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल में तीन नई मोटरसाइकिल-एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस लॉन्च किया था।
प्रीमियम सेगमेंट की इन मोटरसाइकिलों के अलावा कम्पनी ने मैस्टेरो एज 125 और प्लेजर 110 प्लस भी लांच किया था। प्लेजर 110 प्लस फुएल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला देश का पहला स्कूटर है।