Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेंद्र मोदी

    हिमाचल प्रदेश चुनावी में रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार और वीरभद्र सिंहको लेकर बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकारी सुविधाएँ 10,000 लोगों के लिए दी जाती थी। परन्तु इस सुविधा का फायदा केवल 5,000-6,000 लोगो को ही होता था। सरकारी पैसा फर्जी रसीदों के द्वारा उठा लिया जाता था। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने इसे खातों से जोड़कर ग़बन पर रोक लगाई है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के धौला कुआँ में हो रही चुनावी रैली में वीरभद्र पर हमला करते हुए कहा कि वीरभद्र की सरकार की क्या पहचान है ? ये सरकार, ये पार्टी और ये नेता कैसे है? हर सवाल का एक ही जवाब है भ्रष्टाचार।

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ा और इससे सरकारी सुविधाओं के सही हक़दारों को पैसा मिलना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 57,000 करोड़ को गबन होने से रोक लिया है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पर भी काफी हमले किये।