हिमाचल प्रदेश चुनावी में रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार और वीरभद्र सिंहको लेकर बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकारी सुविधाएँ 10,000 लोगों के लिए दी जाती थी। परन्तु इस सुविधा का फायदा केवल 5,000-6,000 लोगो को ही होता था। सरकारी पैसा फर्जी रसीदों के द्वारा उठा लिया जाता था। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने इसे खातों से जोड़कर ग़बन पर रोक लगाई है।
Receipts(for govt schemes) were issued for 10,000 ppl but in reality beneficiaries were 5000-6000,money was released on fake receipts-PM 1/2 pic.twitter.com/MX3Roguile
— ANI (@ANI) November 2, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के धौला कुआँ में हो रही चुनावी रैली में वीरभद्र पर हमला करते हुए कहा कि वीरभद्र की सरकार की क्या पहचान है ? ये सरकार, ये पार्टी और ये नेता कैसे है? हर सवाल का एक ही जवाब है भ्रष्टाचार।
We linked it (govt schemes) w/Aadhar, started direct transfer to bank accounts & now Rs57,000 Cr that was being siphoned off is saved-PM 2/2 pic.twitter.com/hkD0wlJIQZ
— ANI (@ANI) November 2, 2017
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ा और इससे सरकारी सुविधाओं के सही हक़दारों को पैसा मिलना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 57,000 करोड़ को गबन होने से रोक लिया है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पर भी काफी हमले किये।