Thu. Jan 23rd, 2025
    हिना खान

    इन दिनों जो अभिनेत्री हर दिन सुर्खियाँ बना रही हैं वो है हिना खान। ये महिना उनके लिए बहुत एतिहासिक रहा है। कश्मीर से आई शर्मीली लड़की ने जब कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डेब्यू किया तो सबके होश उड़ गए। वहां अपनी अदाओं का जादू बिखेरने के तुरंत बाद, अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ यूरोप चली गयी। वहां भी मिलान से लेकर पेरिस तक, अभिनेत्री हर दिन अपने आउटफिट्स से सबको फैशन गोल्स देना नहीं भूली।

    चाहे उनकी क्यूट सी पिंक ड्रेस हो या पीले रंग की कूल ड्रेस, हिना के हर लुक है बेहद आरामदायक और फैशनेबल। हिना सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहती हैं और हर दिन अपनी ट्रिप की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ साझा करना नहीं भूलती। चूँकि हिना की हर ड्रेस इतनी खूबसूरत और सुपर कूल है, इसलिए हमने आपके लिए ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ फेम अभिनेत्री के कुछ ऐसे लुक्स चुने हैं जिन्हे देख आप भी उनके फैशन सेंस के कायल हो जाएंगे। देखिये तसवीरें-

    hina

    hina 2

    hina

    hina 3

    हिना खान ने यूरोप में शुरू की दूसरी फिल्म की शूटिंग, जानिए शीर्षक और उनके किरदार के बारे में

    hina

    अगर आप सोच रहे हैं कि हिना यूरोप में जमकर आराम फरमा रही हैं तो आप गलत हैं। वह घूमने के साथ साथ अपनी दूसरी फिल्म ‘विश लिस्ट’ की शूटिंग भी कर रही हैं। राहत काज़मी द्वारा निर्देशित फिल्म में उनके विपरीत जितेंद्र राय नज़र आएंगे।

    फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्हे पता लगता है कि उनमे से किसी एक को लाइलाज बीमारी है और उसके पास जीने के लिए काफी कम वक़्त होता है। इसलिए वह एक ट्रिप पर जाने के फैसला करते हैं और अपनी ज़िन्दगी खुल कर जीते हैं। हिना ने भी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा-“ये एक मजबूत सन्देश के साथ दिल छू लेने वाली फिल्म है जिसे यूरोप की सबसे खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *