टीवी अभिनेत्री हिना खान (hina khan) ने अपने 10 साल के करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में आदर्श बहू अक्षरा का किरदार निभाने से लेकर शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में वैम्प कोमोलिका बनने तक, उन्होंने लम्बा सफर तय किया है।
और आखिर हम उनकी आइकोनिक कांन्स रेड कारपेट वाक कैसे भूल सकते हैं जिसके कारण टीवी इंडस्ट्री का सर गर्व से ऊँचा उठ गया था। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं और इसलिए कल उन्होंने अपने प्रशंसको से बातचीत करने का फैसला किया।
इस दौरान उन्होंने कई सवाल के जवाब दिए जिसमे उनके द्वारा निभाया गया पसंदीदा किरदार, बिग बॉस में पक्के दोस्त बने लव त्यागी से दुश्मनी, कोमोलिका बनकर शो में कब वापसी कर रही हैं आदि।
जब उनसे एक फैन ने पूछा कि उन्हें शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले अभिनेता कारण सिंह ग्रोवर का काम कैसा लगा तो उन्होंने जवाब दिया-“ईमानदारी से, शो देखा नहीं है, लेकिन मैंने उन्हें इंस्टा पर टुकड़ों में प्रदर्शन करते हुए देखा है और मुझे वह बजाज के रूप में पसंद आए .. वह एक अच्छा अभिनेता है और मुझे यकीन है कि वह आग लगा देंगे प्लीज ‘कसौटी’ देखे और उन्हें उतना ही प्यार दे, बल्कि मुझपे जितना बरसाया था उससे ज्यादा प्यार दे।”
Honestly haven’t seen the show but I did watch him perform in bits n pieces on insta and I loved him as Bajaj.. he’s a good actor and he will kill it, m sure.. plz do watch kasauti and give him the same amount of love infact more thn you showered on me as komo https://t.co/1r5rzubsPC
— Hina Khan (@eyehinakhan) June 21, 2019
जब एक फैन ने उनसे कोमोलिका के अवतार में वापस आने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया-“फ़िलहाल मैं अपनी प्रतिबद्धताओं में काबिज हूँ और ये थोड़ा मुश्किल लगता है .. नवम्बर तक समय नहीं है।”
As of now I am too occupied with my commitments and seems a little difficult.. don’t hv time till nov.. https://t.co/bdN5FM0BkF
— Hina Khan (@eyehinakhan) June 21, 2019
हिना कोमोलिका के किरदार में कितनी भी मशहूर क्यूँ न हो, लेकिन उनका अक्षरा का चित्रण न अभी तक दर्शक भूले हैं और न अभिनेत्री खुद। जब एक फैन ने पूछा कि उनका पसंदीदा कौन है- अक्षरा या कोमोलिका तो अभिनेता ने तुरंत जवाब दिया-“अक्षरा हमेशा।”
Akshara forever https://t.co/KBhg8PJ8qR
— Hina Khan (@eyehinakhan) June 21, 2019
‘बिग बॉस’ में उनकी और लव त्यागी की दोस्ती को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया गया और ये दोस्ती शो से बाहर आने पर भी नज़र आई, हालांकि कुछ समय बाद ही लव ने हिना को अनफॉलो कर दिया था और कहा था कि वह अब उनकी दोस्त नहीं है। जब एक फैन ने इस बारे में सवाल किया तो हिना ने कहा कि ये पुरानी बात हो गयी है।
उनके मुताबिक, “मैंने किसी को अनफ़ॉलो नहीं किया है .. मैं कभी ऐसा नहीं करती.. किसी ने मुझे जाहिरा तौर पर वैसे ही ब्लॉक कर दिया है, आपकी तरह मुझे भी कारण नहीं पता। मैं हमेशा दूसरों के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ और हमेशा देती रहूंगी .. यह अध्याय मेरे लिए बहुत पहले ही खत्म हो चुका है।”