Tue. Dec 24th, 2024
    हिना खान कर रही हैं अपनी डेब्यू फिल्म "लाइन्स" को कांन्स फिल्म फेस्टिवल ले जाने की तैयारी

    टीवी अभिनेत्री हिना खान लगातार करियर की बुलंदियां हासिल कर रही हैं। कश्मीर की एक लड़की ने पहले टीवी की दुनिया में शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ और ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ से धमाका मचाया और वह अब जल्द बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं।

    हुसैन खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम है “लाइन्स” जिसका पहला लुक इस मई कांन्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ होगा। अभिनेत्री रेड कारपेट पर चलने की तैयारी में जुट गयी हैं। देखिये हिना का लुक-

    hina in lines

    hina-in-lines

    उत्साहित हिना ने बॉम्बे टाइम्स को बताया-“पिछले कुछ सालों से चल रहे मेरे व्यस्त कार्यक्रम के चलते, मैं कभी फिल्म फेस्टिवल में नहीं जा पाई, एक सिनेमा प्रेमी होने के नाते भी नहीं। अब मुझे लगता है कि अपनी फिल्म के साथ जाना और फेस्टिवल में पहली बार इसे पेश करने से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता था। मैं अपने प्रोजेक्ट्स के साथ लगातार कांन्स जाने की उम्मीद करती हूँ क्योंकि यह एक ऐसा मंच है जो आपको अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिला सकता है।”

    अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-“इसमें एक सरल, दिल को छू लेने वाली और मजबूत कहानी है। इसका उद्देश्य यह है कि हममें से अधिकांश लोग बिना किसी कारण के किसी और की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि हमारे अपने परिवारों को परिणाम भुगतना बाकी है। नाजिया (उनका किरदार) का जीवन हर लड़की की कहानी है।”

    hina khan 2

    राहत काज़मी, तारिक़ खान और ज़ेबा साजिद और जयंत जैस्वाल द्वारा निर्मित फिल्म में अनुभवी अभिनेत्री फरीदा जलाल भी नज़र आएँगी। फिल्म एक दुखद प्रेम-कहानी है। कारगिल युद्ध के दौरान, कश्मीर में आधारित ये फिल्म उन लोगो के बारे में दिखाएगी जो एलओसी के पास सीमा के दोनों पार रह रहे होते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *