Sun. Jan 12th, 2025
    हिना खान ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन इंटरव्यू के लिए पहना सिंपल और क्लासी ऑउटफिट

    हिना खान जो इन दिनों टीवी से ब्रेक लेकर कांन्स फिल्म फेस्टिवल में उपस्थिति होने गयी हैं, वह फ्रेंच रिवेरा में अच्छा वक़्त बिता रही हैं।

    अपने पहले दिन, अभिनेत्री ने अपने ऑउटफिट को बेहद सिंपल रखा है। उन्होंने पिंक सपोर्टेड लिनन ट्रॉउज़र के साथ पिंक कलर के ही प्रिंटेड शर्ट और कोट पहना है। कर्ली बालो के साथ, ये लुक हिना पर जंच रहा है। देखिये उनकी तसवीरें-

    hina 2

    hina 3

    hina 4

    hina 5

    हिना के साथ इस ट्रिप पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी आये हैं। दोनों ने पेरिस में एफिल टॉवर पर खास वक्त गुजारा। दोनों ने कुछ रोमांटिक तसवीरें भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पोस्ट की थी। हिना ने कैप्शन देते हुए लिखा-“शुरू होने से पहले, अपनी ऊर्जा री-स्टोर कर रही हूँ।”

    अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं। वह इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिये अपने अगले कदम को लेकर दर्शको को अपडेट देना नहीं भूलती हैं। हिना कांन्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म ‘लाइन्स’ के पहले लुक को रिलीज़ करने पहुंची हैं। इतना ही नहीं, हिना स्पीकर के तौर पर भी पहुंची हैं।

    hina-khan-eiffel

    हिना टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में आइकोनिक विलन कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कुछ महीनो के लिए, शो से ब्रेक लिया है। उन्हें दो दिन पहले, टीम से भव्य फेयरवेल मिला था।

    कांन्स से आने के बाद, अभिनेत्री फिर निर्देशक-निर्माता विक्रम भट्ट की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी। हिना ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अपने जीवन में इन नए अवसरों के लिए कितनी धन्य हैं।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *