Thu. Dec 19th, 2024
    हिना खान ने की "कसौटी ज़िन्दगी के" सह-कलाकार एरिका फर्नांडिस की हॉट तस्वीर पर टिपण्णी

    एरिका फर्नांडिस जो इन दिनों टीवी रियलिटी शो “कसौटी ज़िन्दगी के” में प्रेरणा शर्मा के किरदार में नज़र आती हैं, वह कभी भी अपने फैंस को प्रभावित करने का मौका नहीं छोड़ती। जबकि सीरियल में वह हमेशा साड़ी में नज़र आती हैं, वास्तविक जीवन में वह उससे बिलकुल ही अलग हैं।

    हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉट तस्वीर साझा की जहाँ वह पूल में डुबकी लगाती हुई नज़र आ रही हैं। ये तस्वीर उनकी सह-कलाकार पूजा बनर्जी (शो में एरिका की ननद) ने ली थी जब वह बाहर घूमने गए थे। एरिका ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-“मैं ‘बहुत मीठी’ और ‘मुझसे पंगा मत लेना’ का एक अजीब संयोजन हूँ।”

    ERICA FERNANDES

    हिना खान जो शो में आइकोनिक विलन कोमोलिका का किरदार निभाती हैं, वह भी दोनों एरिका और पूजा के साथ पूल में मस्ती करने गयी थी। जब एरिका ने ये तस्वीर साझा की तो हिना ने टिपण्णी करते हुए लिखा कि उन्हें ये तस्वीर बहुत पसंद आई है। एरिका ने आँख मारने वाली इमोजी से हिना को रिप्लाई दिया।

    दो दिन पहले हिना, एरिका, पूजा और शुभावी चौकसी (जो शो में प्रेरणा की सांस का किरदार निभाती हैं) डिनर पर गए थे। कसौटी की इन अभिनेत्रियों ने साथ में खूब मस्ती की। अच्छा खाना खाते हुए, तीनो ने जमकर इस शाम का लुत्फ़ उठाया।
    ERICA-HINA-POOJA
    ERIKA-HINA-POOJA

    हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी सारी वीडियोस इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की थी। देखिये यहाँ-

    https://www.instagram.com/p/Bw5vlrQhNYP/?utm_source=ig_web_copy_link

    जबकि बाकि की स्टार कास्ट शो में काम करने वापस चली जाएगी, हिना जल्द शो छोड़ने वाली हैं। अपनी सह-कलाकारों के साथ काम करने और मस्ती करने के उनके कुछ ही आखिरी दिन बचे हैं, फिर उसके बाद वह विक्रम भट्ट के की बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करने के लिए चली जाएंगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *