कोलकाता, 27 मई (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 51.5 लाख टन ताम्र अयस्क का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है, जोकि पिछले साल के उत्पादन से 25 फीसदी अधिक है। पिछले साल कंपनी ने 41.22 लाख टन ताम्र अयस्क का उत्पादन किया था।
मिनीरत्न कंपनी ने कहा कि 2019-20 में उसकी 600 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय की योजना है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2019-20 में 51.5 लाख टन ताम्र अयस्क उत्पादन की योजना है, जोकि पिछले साल के उत्पादन 41.22 लाख टन से 25 फीसदी ज्यादा है।”
कंपनी ने कहा कि परिचालन से राजस्व प्राप्ति का उसका लक्ष्य 2,000 करोड़ रुपये है और पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 600 रुपये रखा गया है, जोकि मुख्य रूप से खनन विस्तार परियोजनाओं पर खर्च होगा।
खनन कंपनी ने सोमवार को केंद्रीय खान मंत्रालय के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसमें वित्त वर्ष 2019-20 के प्रदर्शन लक्ष्यों का जिक्र किया गया है।